أَعـوذُ بِاللهِ مِنَ الشَّيْـطانِ الرَّجيـم
بِسْمِ اللّٰهِ الرَّحْمٰنِ الرَّحِيْمِ
दूसरा बाब
चाँद पर हुकूमत
एक मर्तबा हुज़ूर सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम से कहा कि अगर तुम खुदा के रसूल हो तो आसमान पर जो चांद है उसके दो टुकड़े करके दिखाओ। हुज़ूर सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम ने फ़रमायाःलो यह भी करके दिखा देता हूं। चुनांचे आपने चांद की तरफ़ अपनी उंगली मुबारक से इशारा फरमाया तो चांद के दो टुकड़े हो गये। यह देखकर अबू जहल हैरान हो गया। मगर बे-ईमान माना भी नहीं और हुज़ूर सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम को जादूगर ही कहता रहा।
(हुज्जतुल्लाह सफा 366, बुख़ारी शरीफ़ हिस्सा 2 सफा 271)
सबक़ :-हमारे हुज़ूर सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम की हुकूमत चांद पर भी जारी है। बावजूद इतने बड़े इख्तियार के बे-ईमान अफ़ाद हुज़ूर सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम के इख़्तियार व तसर्रुफ को फिर भी नहीं मानते।
0 Comments