أَعـوذُ بِاللهِ مِنَ الشَّيْـطانِ الرَّجيـم
بِسْمِ اللّٰهِ الرَّحْمٰنِ الرَّحِيْمِ
दूसरा बाब
हिक़ायत 36
शाही इस्तिकबाल
हुज़ूर सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम के विसाल शरीफ़ के वक़्त जिब्रईल अमीन हाज़िर हुए और अर्ज़ करने लगे- या रसूलल्लाह सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम!आज आसमानों पर हुज़ूर सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम के इस्तिकबाल की तैयारियां हो रही हैं। खुदा तआला ने जहन्नम के दारोगा मालिक को हुक्म दिया है कि मालिक मेरे हबीब (सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम) की रूह मुत्तहर आसमानों पर तशरीफ़ ला रही है। इस एजाज़ में दौज़ख़ की आग बुझा दो और हूराने जन्नत से फ़रमाया है कि तुम सब अपनी आरास्तगी करो और सब फ़रिश्तों को हुक्म दिया है कि ताज़ीम रूहे मुस्तफ़ा के लिये सब सफ़-ब-सफ खड़े हो जाओ और मुझे हुक्म फ़रमाया है कि मैं जनाब की खिदमत में हाज़िर होकर आपको बशारत दूं कि तमाम अंबियाए और उनकी उम्मतों पर जन्नत हराम है जब तक कि आपकी उम्मत जन्नत में दाखिल न हो जाये। कल कियामत को अल्लाह तआला आपकी उम्मत पर आपके तुफैल इस बख्रिशश व मग्फ़िरत की बारिश फ़रमायेगा कि आप राज़ी हो जायेंगे।
(मदारिजुनुबुव्वः जिल्द 2, सफा 254)
सबक : हमारे हुज़ूर सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम का एजाज़ व इकरान दोनों आलम में है। जिन्न व बशर, हूर व मलाइक सभी हुज़ूर सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम के लशकरी हैं। आप दोनों आलम के बादशाह हैं।
( सच्ची हिकायत, हिस्सा अव्वल ,हिन्दी पेज 48)
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
पिछली सारी पोस्ट ब्लॉग पर पढ़ने के लिये लिंक पर क्लिक कीजिये।
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
पिछली सारी पोस्ट टेलीग्राम पर पढ़ने के लिये लिंक पर क्लिक कीजिये।
t.me/sachchi_hiqayat
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
0 Comments