क़ब्रे अनवर से अज़ान की आवाज़

 

أَعـوذُ بِاللهِ مِنَ الشَّيْـطانِ الرَّجيـم

           
   بِسْمِ اللّٰهِ الرَّحْمٰنِ الرَّحِيْمِ  


  

दूसरा बाब


सच्ची हिक़ायत 39


क़ब्रे अनवर से अज़ान की आवाज़


जिन दिनों लश्कर ए यजीद ने मदीना मुनव्वरा पर चढ़ाई की उन दिनों तीन दिन मस्जिदे नब्बी में अज़ान न हो सकी।  हज़रत सईद बिन मुसय्यब रदियल्लाहु अन्हु ने यह तीन दिन मस्जिद नब्बी में रहकर गुज़ारे | आप फ़रमाते हैं कि नमाज़ का वक़्त हो जाने का मुझे कुछ पता नहीं चलता था। मगर इस तरह कि जब नमाज़ का वक़्त आता कब्रे अनवर से एक हल्की-सी अज़ान की आवाज़ आने लगती।

(मिश्कात शरीफ़ सफ़ा 537)

सबक : हमारे हुज़ूर सल्लल्लाहु  तआला अलैहि वसल्लम कब्रे अनवर में भी ज़िन्दा हैं। जो शख्स हुज़ूर सल्लल्लाहु  तआला अलैहि वसल्लम को मर कर मिट्टी में मिल जाने वाला लिखता है वह बड़ा बे-अदब और गुस्ताखे रसूल है

( सच्ची हिकायत, हिस्सा अव्वल ,हिन्दी पेज 49,50)

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
पिछली सारी पोस्ट ब्लॉग पर पढ़ने के लिये लिंक पर क्लिक कीजिये।
https://sachchihiqayathindi.blogspot.com/?m=1
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
पिछली सारी पोस्ट टेलीग्राम पर पढ़ने के लिये लिंक पर क्लिक कीजिये।
t.me/sachchi_hiqayat
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

Post a Comment

0 Comments