أَعـوذُ بِاللهِ مِنَ الشَّيْـطانِ الرَّجيـم
بِسْمِ اللّٰهِ الرَّحْمٰنِ الرَّحِيْمِ
दूसरा बाब हिक़ायत 52
![]() |
Sachchi Hikayat Hindi सच्ची हिक़ायत सच्ची हिकायत |
अब्दुल्लाह बिन मुबारक और एक सय्यदज़ादा
हज़रत अब्दुल्लाह बिन मुबारक रहमतुल्लाह अलैहि एक बड़े मजमे के साथ मस्जिद से निकले तो एक सय्यदज़ादे ने उन से कहाः ऐ अब्दुल्लाह! यह कैसा मजमा है? देख मैं फरजंदे रसूल हूं और तेरा बाप तो ऐसा न था। हज़रत अब्दुल्लाह बिन मुबारक ने जवाब दियाः मैं वह काम करता हूं जो तुम्हारे नाना जान किया करते थे और तुम नहीं करते।यह भी कहा कि बेशक तुम सय्यद हो और तुम्हारे वालिद रसूलुल्लाह सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्ल्म ही हैं और मेरा वालिद ऐसा न था मगर तुम्हारे वालिद से इल्म की मीरास बाकी रही। मैंने तुम्हारे वालिद की मीरास ली और मैं अज़ीज और बुज़ुर्ग हो गया। तुमने मेरे वालिद की मीरास ली तुम इज्ज़त न पा सके। उसी रात ख्वाब में हज़रत अब्दुल्लाह बिन मुबारक रहमतुल्लाह अलैहि ने हुज़ूर सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम को देखा कि आपका चेहरए मुबारक बदला हुआ है। अर्ज़ कियाः या रसूलल्लाह!सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम यह रंजिश क्यों है? फ़रमायाः तुमने मेरे एक बेटे पर नुक्ताचीनी की है। अब्दुल्लाह बिन मुबारक रहमतुल्लाह अलैहि जागे और उस सय्यदज़ादे की तलाश में निकलें ताकि उससे माफी तलब करें। उधर उन सय्यदज़ादे ने भी उसी रात को ख्वाब में हुज़ूर अकरम सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम को देखा हुज़ूर सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम ने उनसे फ़रमाया कि बेटा! अगर तू अच्छा होता तो वह तुम्हें क्या ऐसा कलिमा कहता। वह सय्यदज़ादे भी जागे और हज़रत अब्दुल्लाह बिन मुबारक रहमतुल्लाह अलैहि की तलाश में निकले । चुनांचे दोनों की मुलाकात हो गई और दोनों ने अपने-अपने ख्वाब सुनाकर एक दूसरे से माज़रत तलब की।
(तजकिरतुल औलिया सफा 173)
सबक: हमारे हुज़ूर सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम उम्मत की हर बात पर शाहिद और हर बात से बाख़बर हैं। यह भी मालूम हुआ कि हुज़ूर सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम से निस्बत रखने वाली किसी चीज़ पर नुक्ताचीनी करना हुज़ूर सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम की नाराज़गी की वजह है।
( सच्ची हिकायत, हिस्सा अव्वल ,हिन्दी पेज 60)
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
पिछली सारी पोस्ट ब्लॉग पर पढ़ने के लिये लिंक पर क्लिक कीजिये।
https://sachchihiqayathindi.blogspot.com/?m=1
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
पिछली सारी पोस्ट टेलीग्राम पर पढ़ने के लिये लिंक पर क्लिक कीजिये।
t.me/sachchi_hiqayat
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
0 Comments